100 WPM Hindi Dictation for refining your Hindi shorthand for SSC stenographer exam. राष्ट्रपति अभिभाषण श्रुतलेख, हिन्दी आशुलिपि उच्च गति अभ्यास. This 100 wpm Hindi shorthand dictation simulates a President’s speech at a challenging 100 words per minute speed with PDF matter. Especially curated for ssc steno, this 100 wpm shorthand dictation in Hindi or 100 wpm steno dictation hindi dictation is similar to many dictations in Deepak Prakashan, OP Shukla, Ramdhari Gupta Magazines
माननीय सदस्यगण, मैं इस सत्र में प्रस्तुत किये जाने वाले बजट और विधायी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आप सभी को शुभकामनाएं देता / हूं।
संसद का यह प्रथम सत्र गत माह गुजरात में आए भूकम्प के कारण हुए विनाश की भयंकर छाया में हो रहा है। इसमें // हजारों जानें गईं, हजारों करोड़ रुपये की सरकारी और निजी सम्पत्ति नष्ट हुई और बहुत से लोग बेघर हो गये। हम, आज शोकसंतप्त परिवारों के /// प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं। हम उन्हें, और भूकम्प से प्रभावित अन्य सभी को, विश्वास दिलाते हैं कि संकट और वेदना की इस (1) घड़ी में वे अकेले नहीं हैं। सम्पूर्ण राष्ट्र उनके साथ है, और उसने पूरी सहानुभूति और दृढ़ता का परिचय दिया है। इस दुःखद घटना से / विश्व की अनेक सरकारों, गैर-सरकारी संगठनों और बहुपक्षीय एजेन्सियों ने खुले दिल से, इस राष्ट्रीय प्रयास में योगदान दिया है। मेरी सरकार और // भारत की जनता उन सभी की अत्यधिक आभारी है।
केन्द्र सरकार और गुजरात राज्य सरकार राज्यभर में राहत और पुनर्वास संबंधी कार्यों को मिलकर /// कर रही हैं। मैं थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के जवानों और अफसरों की इस प्रयास में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए प्रशंसा (2) करता हूं। अन्य सभी राज्यों की सरकारें भी गुजरात की सहायता में बढ़कर आगे आई हैं। अवश्य ही, यह सभी केन्द्रीय एवं राज्य एजेन्सियों के / समन्वित प्रयास का फल है कि विद्युत, दूरसंचार, रेल, हवाई व सड़क संपर्कों की उल्लेखनीय गति से बहाली हुई। बड़े पैमाने पर स्वयंसेवी संस्थाओं के // सराहनीय योगदान ने इन प्रयासों में बहुत सहायता की है और इन्हें सुदृढ़ बनाया है। जीवित बचे लोगों की सहायता करने के लिए हजारों स्वयंसेवक /// दिन-रात काम कर रहे हैं। मैं, इस सम्मान्य सदन की ओर से, उनके समर्पित और अथक कार्यों के लिए उनकी सराहना करता हूं? बाह्य (3) अथवा आंतरिक संकट की घड़ी में, हमारे देशवासियों ने सदैव अपूर्व एकता और सेवा भावना से कार्य किया है। हमें इन परोपकारी गुणों को और / विकसित करना चाहिए ताकि ये हर समय, हमारे राष्ट्रीय जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित कर सकें।
SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है
नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।
इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारी Paid शार्टहैण्ड डिक्टेशन सीरीज मात्र ₹199/-(APS) / ₹399/- (100 WPM SSC Grade C/UPSC) में उपलब्थ है। यदि इस सीरीज को जॉइन करने से पहले डेमो डिक्टेशन निशुल्क ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, [email protected] पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।