SSC Steno dictation 100 wpm Hindi dictation audio with pdf passage

Especialy for SSC, Hindi Shorthand dictation 100 wpm, 100 wpm Hindi dictation audio. 100 wpm hindi dictation ssc, English high court dictation 100 wpm hindi. 100 wpm shorthand dictation, 100 wpm hindi dictation, 100 wpm steno dictation, 100 wpm hindi dictation deepak prakashan, OP Shukla, ramdhari gupta Magazine hindi shorthand dictation 100 wpm 5 minutes. high court dictation 100 wpm hindi. English

उपाध्यक्ष महोदय, आज की स्थिति के संदर्भ में संयुक्त राज्य अमेरिका और शस्त्रों से सज्जित अन्य राष्ट्रों के हाथ में ही युद्ध और शांति की कुंजी है। उनकी जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है। लेकिन युद्ध और शांति के इस मामले में छोटा-बड़ा हर देश चिंतित है। इसलिए हर देश को इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए और इस उद्देश्य के लिए काम करना चाहिए। इन समस्याओं को कारगर ढंग से हल करने के लिए हमें गंभीर और अवैयक्तिक रूप से विचार करना होगा। केवल संयुक्त राष्ट्र ही अंततः इन समस्याओं को हल कर सकता है इसलिए निरस्त्रीकरण के सभी प्रयासों का स्वागत होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र को ऐसे प्रयासों से घनिष्ठ रूप से जुड़ा होना चाहिए ।

निरस्त्रीकरण के प्रश्न पर विभिन्न स्तरों पर विचार किया गया है। उसका एक पहलू सामान्य निरस्त्रीकरण और परमाणु तथा ताप-परमाणु शस्त्रास्त्रों के परीक्षण विस्फोटों को समाप्त करना है। जहाँ तक परीक्षण विस्फोटों का संबंध है जेनेवा में हो रही समिति की बैठक की चर्चा में काफी प्रगति हुई। वास्तव में, ऐसा लगता है कि बहुत-सी बुनियादी समस्याओं के बारे में सहमति हो गई है और इस समझौते को पूरा करने के लिए थोड़ा और प्रयास होना चाहिए मेरा सुझाव है कि इस विषय पर अंतिम समझौता यथासंभव शीघ्र से शीघ्र हो जाना चाहिए। यह सही अर्थों में निरस्त्रीकरण नहीं है लेकिन ऐसे समझौते से संसार को निस्संदेह राहत मिलेगी। जनसंहार के शस्त्रास्त्रों के निर्माण पर रोक, संग्रह और उपयोग पर मनाही और परपरागत शस्त्रों को क्रमशः सीमित करना भी निरस्त्रीकरण में शामिल होना चाहिए।

मानी हुई बात है कि निरस्त्रीकरण इस प्रकार चरणों में हो कि मोटे रूप में सशस्त्र शक्ति का संतुलन बना रहे। इस काम में इसी आधार पर सफलता मिल सकती है और डर की व्याप्त भावना का सामना किया जा सकता है। इस बात को भी साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि निरस्त्रीकरण और नियंत्रण तंत्र साथ-साथ चलने चाहिए। दोनों में से किसी को भी अलग-अलग नहीं किया जा सकता । निरस्त्रीकरण का प्रश्न एक विशेषज्ञ समिति को सौंपने का प्रस्ताव किया गया है । वास्तव में विशेषज्ञ इस मामले पर पिछले कुछ वर्षों से विचार कर रहे हैं और हमें उनकी राय से लाभ हुआ है। विशेषज्ञ समिति को मामला सौंपने के कारण मुख्य समस्या टलनी नहीं चाहिए। ऐसा विलंब विनाशकारी होगा। यह भी संभव है कि जब संयुक्त राष्ट्र आयोग या दूसरी समितियाँ मुख्य प्रश्नों पर विचार कर रही हों तो किसी विशेष पहलू को विशेषज्ञों को सौंप दिया जाए। महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी संयुक्त राष्ट्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निरस्त्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है और यह व्यवस्था लगातार चालू रहनी चाहिए । अनेक वक्ताओं ने इस मंच से संसार की स्थिति का सर्वेक्षण किया है और विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार प्रकट किए हैं। मैं जिसे मूल समझता हूँ उसी पर ध्यान दूँगा स्वाभाविक है कि मेरे मन में अपने देश की समस्याएँ और विकास करने तथा अपने लोगों के निम्न स्तर को समाप्त करने की तीव्र इच्छा है।


SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है

नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।

इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone की मेम्बरशिप मात्र ₹199/- में उपलब्थ है। यदि आप फुल पैकेज लेने से पहले हमारे डिक्टेशन की ऑडियो क्वालिटी व चेक करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹59/- में ट्रायल पैकेज भी ले सकते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, virat@gkworld.co.in पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।