100 wpm shorthand dictation from Prime Minister Narendra Modi’s Speech in parliament

100 wpm hindi dictation download modi ji prime minister

एसएससी ग्रेड सी शार्टहैण्ड टेस्ट हेतु संसद में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं पर संसद में हुई बहस पर आधारित आशुलिपि श्रुतलेख 100 शब्द प्रति मिनट की गति से। PM Modi’s shorthand dictation at 100 wpm ,shorthand dictation 100 wpm in dictation hindi, 100 wpm hindi dictation

महोदय, हमारा यह बड़ा राष्ट्रीय कार्य सफल होगा जब सभी दलों और जनता का पूर्ण सहयोग सक्रिय रूप से होगा। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए गाँवों में शौचालय निर्माण के साथ जल प्रबन्धन पर भी ध्यान देने की जरूरत है। “सांसद आदर्श ग्राम योजना ” अपने में एक अनूठी योजना है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी केंद्रीय योजनाओं को प्राथमिकता से प्रथम उस ग्राम में लागू करने का निर्देश देने की जरूरत है जिससे उक्त ग्राम एक मॉडल के रूप में शीघ्र मूर्त रूप ले सके। सरकार की 2022 तक सबको घर देने की महायोजना में सबको मिलकर सहयोग (1) करने की जरूरत है जिससे देश के गरीबों की आकांक्षाओं की पूर्ति हो सके।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ” तथा  “राष्ट्रीय गोकुल मिशन ” से देश के किसानों की तकदीर यथाशीघ्र बदलेगी।  “वन बन्धु कल्याण योजना ” से जनजातियों के जीवन में खुशहाली आयेगी तथा उन्हें आगे आने का बराबर मौका मिलेगा।  “सुकन्या समृद्धि खाता योजना ” से बेटियों के जन्म से लोग हर्षित होंगे और साथ ही लिंगानुपात बराबर होगा।  “श्रमेवजयते स्कीम ” ने श्रमिकों को सम्मान दिलाने एवं उनके जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है।  “मेक इन इंडिया कार्यक्रम ” (2)  ने भारत में उद्योगों को बढ़ावा देने का काम किया है।  “दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ” के माध्यम से हर घर तक चौबीस घंटे बिजली पहुँचाने की योजना है जिसे यथाशीघ्र क्रियान्वयन की जरूरत है। इससे दूर-दराज के ग्रामों का अंधकार दूर होगा।

नयी नीति से कोयला खानों की नीलामी से लाखों-करोड़ों रूपए राजस्व के रूप में देश व प्रदेश को मिलेगा जिससे विकास कार्यों की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा।  “नमामि गंगे योजना ” के तहत पवित्र एवं उपयोगी नदियों के संरक्षण को बल मिला है।  “स्वदेश दर्शन योजना ” से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। (3) माननीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर 29 जून को  “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ” के रूप में घोषित किया गया है। इससे हमारी सांस्कृतिक विरासत का विश्व में मान बढ़ा है। हम  ” एक भारत-श्रेष्ठ भारत ” के आह्वान के साथ आधुनिक भारत के निर्माण की ओर आगे बढ़े हैं।

माननीय महोदय  मैं इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं और इस लोक सभा चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में मेरी पार्टी को जिस तरह से समर्थन प्राप्त हुआ है, उसी तर्ज पर पिछले नौ महीने में काम-काज को देखकर यह स्पष्ट दिखता है कि सरकार ने जनता की आशाओं (4) और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया है ।  हिन्दुस्तान कि करीब आधी से ज्यादा आबादी और परिवारों के बैंक खाते तक नहीं थे । अर्थव्यवस्था के साथ उनके जुड़ने का कोई चारा तक नहीं था । हमारी सरकार ने विश्व रिकार्ड बनाया है, छः महीने में कम से कम समय में 10 करोड़ से अधिक नए बैंक खाते खोलकर हिन्दुस्तान में लगभग हर परिवार को बैंक के साथ जोड़ा है । यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । सरकार ने 2022 तक हर परिवार को अपना घर देने का लक्ष्य भी बनाया है तथा सरकार ने स्वच्छ भारत(5) मिशन भी प्रारम्भ किया है ।सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के संबंध में अनेक कार्यक्रम प्रारम्भ किए हैं ।


SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है

नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।

इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone की मेम्बरशिप मात्र ₹199/- में उपलब्थ है। यदि आप फुल पैकेज लेने से पहले हमारे डिक्टेशन की ऑडियो क्वालिटी व चेक करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹59/- में ट्रायल पैकेज भी ले सकते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, virat@gkworld.co.in पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।