Hindi shorthand dictation for high court at 100 words per minutes & Hindi steno dictation 100 wpm mp3 download for SSC Stenographer with passages pdf (matter pdf). Shorthand Hindi dictation 100 wpm audio
उपाध्यक्ष महोदय, संयुक्त राष्ट्र का मुख्य उद्देश्य ऐसा संसार बनाना है जहाँ युद्ध न हो, ऐसा संसार जिसका आधार राष्ट्रों और मनुष्यों का सहयोग हो । यह केवल ऐसा संसार नहीं है जहाँ सशस्त्र सेनाओं के संतुलन से युद्ध रोके जाएँ। यह इससे अधिक गंभीर है । यह ऐसा संसार है जहाँ से युद्ध के बड़े-बड़े कारण खत्म कर दिए गए हैं, सामाजिक ढाँचे खड़े हुए हैं जिनसे एक राष्ट्र में और अनेक राष्ट्रों के बीच भी शांतिपूर्ण सहयोग को बढ़ावा मिलता है। यूनेस्को के संविधान की प्रस्तावना में कहा गया है कि युद्ध लोगों के मन में शुरू होता है। यह अनिवार्यतः सही है । अतः हमारे मनों में परिवर्तन लाना और डर, आशंका, घृणा और शक को दूर करना आवश्यक है। निःशस्त्रीकरण इस प्रक्रिया का एक भाग है क्योंकि इससे सहयोग का वातावरण पैदा होगा। लेकिन यह हमारे लक्ष्य की ओर केवल एक कदम है। संसार को युद्ध और युद्ध के कारणों से मुक्त करने के विशाल प्रयास का केवल एक भाग है।
वर्तमान संदर्भ में और सब समस्याओं को छोड़ कर निरस्त्रीकरण हमारे लिए विशेष रूप से बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। पिछले कई वर्ष से निरस्त्रीकरण के संबंध में चर्चा हो रही है और जहाँ तक योजना तथा प्रस्तावों का संबंध है निस्संदेह कुछ प्रगति हुई है। फिर भी हम देखते हैं कि हथियारों की होड़ जारी है और विनाश के अधिकाधिक शक्तिशाली साधनों की खोज में प्रयास भी चल रहे हैं। यदि इन प्रयासों का थोड़ा हिस्सा भी शांति की खोज में लगाया जाता तो शायद अब तक निरस्त्रीकरण की समस्या हल हो गई होती। शांति की नैतिक आवश्यकता के अतिरिक्त, प्रत्येक व्यावहारिक विचार से भी यही निष्कर्ष निकलता है। क्योंकि सब जानते हैं कि इस परमाणु युग में हमें सभ्यता के विलोपन और विनाश या राष्ट्रों के बीच शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के किसी तरीके में से एक को चुनना है। बीच का कोई रास्ता नहीं है यदि युद्ध घृणित वस्तु और परम अपराध है, जिससे बचना है तो हमें अपने मन और नीतियों को तदनुसार ढालना होगा। इसमें खतरे हो सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ा खतरा तो वर्तमान खतरनाक धारा को चालू रहने देना है। शांति प्राप्त करने के लिए हमें शांति और सहिष्णुता का वातावरण तैयार करना है और ऐसे वचनों तथा कर्मों से बचना है जो डर और घृणा को बढ़ाते हैं। एक ही कदम में पूर्ण निरस्त्रीकरण संभव नहीं है फिर भी प्रत्येक कदम उस उद्देश्य के लिए उठना चाहिए निरस्त्रीकरण पर चर्चा के दौरान काफी प्रगति हुई है लेकिन अब इस समस्या से खिलवाड़ करने या इस पर विचार करने में विलंब करने का दुस्साहस नहीं कर सकते । संयुक्त राष्ट्र का वास्तव में आज यही मुख्य कर्तव्य है और यदि यह इसमें असफल होता है तो संयुक्त राष्ट्र अपने मुख्य उद्देश्य में ही असफल हो जाता है । हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रगति से हुए महान क्रांतिकारी परिवर्तनों के युग में शांति की अपेक्षा करते हुए रह रहे हैं।
SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है
नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।
इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone की मेम्बरशिप मात्र ₹199/- में उपलब्थ है। यदि आप फुल पैकेज लेने से पहले हमारे डिक्टेशन की ऑडियो क्वालिटी व चेक करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹59/- में ट्रायल पैकेज भी ले सकते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, virat@gkworld.co.in पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।