Hindi Shorthand dictation 80 wpm for SSC stenographer and High court steno

Hindi Shorthand dictation 80 wpm for SSC stenographer and High court steno

हिन्दी आशुलिपि डिक्टेशन 80 शब्द प्रति मिनट की गति से, एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट व हाईकोर्ट स्टेनो के शार्टहैण्ड स्किल टेस्ट के लिए, पूरा मैटर पीडीएफ में डाउनलोड करें.

shorthand 80 wpm passages pdf. hindi steno dictation 80 wpm audio shorthand dictation 80 wpm audio. hindi dictation 80 wpm, ssc steno dictation 80 wpm hindi for SSC Stenographer Grade D Exam 2023 Skill Test Dictation audio free download with PDF File for AHC (High Court) Steno, RHC Steno and UP ASI Steno

​​​​महोदय, इस तरह की गतिविधियों से जमीन से जुड़े का​र्य​कर्त्ताओं में धर्म संकट जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इनके लिए सही विचारधारा का चुनाव करना अत्यंत जटिल हो जाता है। अनेक नेता अगर किसी दूसरी पार्टी से समझौता कर लेते हैं तो उनके लिए एक खालीपन आ जाता है इसका उदाहरण हम पिछले दिनों हुए कांग्रेस का बहुजन समाज पार्टी से हुए गठबंधन से ले सकते है । इस गठबंधन के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा गया । पार्टी को चुनाव में स्थान तो पहले की है अपेक्षा अधिक अच्छा मिला किंतु इन दोनों पार्टी के जमीनी कार्यकर्त्ताओं के लिए यह एक असमंजस की स्थिति थी । जिस पार्टी की विचारधारा ही कांग्रेस की विचारधारा से एकदम हट कर हो उन कार्यकर्त्ताओं द्वारा ऐसा समझौता अपनी भावनाओं के साथ समझौता जैसा ही था। आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक व अन्य विचारों पर एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत होने के पश्चात् भी पार्टियों के उच्चस्तर के नेताओं द्वारा समझौता हुआ। इसका बुरा असर उन क्षेत्रीय कार्यकर्त्ताओं पर पड़ा जिन स्थानों पर केवल बसपा के नेताओं ने चुनाव लड़ा। वहाँ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने आप को खाली-सा अनुभव कर रहे थे।

यदि उच्च स्तर के नेता बसपा से समझौता करते हैं तो जमीनी कार्यकर्त्ता अपनी दशकों से चली आ रही नीतियों को एक तरफ कैसे रख दें । परिणामस्वरूप ऐसे कार्यकर्त्ताओं की राजनीति के प्रति उदासीनता बढ़ी हैं। छोटे कांग्रेसी कार्यकर्त्ता एक नई स्थिति को लेकर भ्रम में पड़े हुए हैं कि लगभग दो वर्ष पहले जब श्री अर्जुन सिंह ने अपनी नई पार्टी का गठन किया तो जमीन से जुड़े कार्यकर्त्ता भी आपस में बँट गए। इस दौरान एक लोकसभा व कई राज्यों के विधान सभा के चुनाव भी हुए जिसमें इन बँटे हुए कार्यकर्त्ताओं ने एक-दूसरे की आलोचना की और दोनों पार्टियों में काफी तनाव की स्थिति रही और कांग्रेस का चुनाव में हारने का कारण, कांग्रेस रही और एक समय में कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने आपको सिद्धांत के आधार पर बँटा देख कर काफी असमंजस में अनुभव कर रहे थे, वहीं कार्यकर्त्ता चुनावों के दौरान काफी उत्तेजक हो गए। अब उन्हीं कार्यकर्त्ताओं को एक ही पार्टी में होना पड़ा है क्योंकि उनके शीर्षस्थ नेताओं में विलय का समझौता हो गया है। अंतः यह जमीन से जुड़े कार्यकर्त्ताओं के लिए एक अजीबो-गरीब स्थिति थी । 


SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है

नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।

इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone की मेम्बरशिप मात्र ₹199/- में उपलब्थ है। यदि आप फुल पैकेज लेने से पहले हमारे डिक्टेशन की ऑडियो क्वालिटी व चेक करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹59/- में ट्रायल पैकेज भी ले सकते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, virat@gkworld.co.in पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।