SSC steno hindi dictation|steno dictation 100 wpm hindi|steno dictation 100 wpm high court

100 wpm Hindi steno dictation hindi

100 wpm shorthand dictation, 100 wpm hindi dictation, 100 wpm hindi 100 wpm hindi steno dictation, 100 wpm hindi dictation deepak prakashan, hindi shorthand dictation 100 wpm 5 minutes. high court dictation 100 wpm hindi.

100 wpm high court steno dictation matter for Hindi shorthand

राष्ट्रपति महोदय, दुनिया की निरक्षर जनता का तीसरा भाग भारत में है। फिर भी हम लोग निरक्षरता को बहुत तेजी से समाप्त कर रहे हैं। महाराष्ट्र में एक के बाद दूसरा गाँव पूर्ण साक्षरता प्राप्त करने लिए पूरा यत्न कर रहा है। माता-पिता अपने बच्चों से पढ़ना-लिखना सीख रहे है, ताकि उनके गाँव की इज्जत बढ़े। , मदास में लोगों ने अपने स्कूलों का सुधार करने का बीड़ा उठा लिया है।  उन्होंने दस करोड़ से भी अधिक रुपया इस काम के लिए दिया है। यह सरकार द्वारा अपने स्कूलों पर खर्च की जाने वाली राशि से भी ज्यादा है। पंजाब में छोटे-छोटे कारखाने खराद और पंप बना रहे है। इससे देहातों में क्रांति मच गई है।

भारत में दीखने वाले विरोधाभास और संघर्ष अनेक है। हमने अनेक दिल तोड़ने वाले धक्के भी सहे हैं। फिर भी परिवर्तन के प्रमाण 10 स्पष्ट है और निरंतर बढ़ रहे हैं। कभी-कभी आलोचक किसी सफलता के विषय में कहते हैं “इससे कुछ साबित नहीं होता। यह तो  भारत की गरीबी के समुद्र में एक बूंद की तरह है।” यह कितना गलत है। क्योंकि हर सफलता आने वाली सफलता के लिए मार्ग प्रशस्त करती है। यह सिद्ध करती है कि सफलता संभव है।

वास्तव में यह हमारी प्रमुख समस्या है। बरसों पहले हम लोग जब गाँवों में जा कर लोगों को समझाते थे कि आप लोग बेहतर जीवन के लिए प्रयत्न करें, तो वे उलटकर हमसे ही कहते थे “इससे अच्छा 150 जीवन संभव नहीं। ईश्वर की यही इच्छा है। यही हमारे भाग्य में लिखा है और इसी को हमें भोगना है।” आज एक भी आदमी ऐसा नहीं कहता। आज केवल एक ही माँग है और वह है सुखी जीवन की माँग मेरे विचार में यह अपने आप में एक बहुत बड़ी सफलता है

आपने प्रजातंत्र की बात की। मैं एक घटना का वर्णन करना चाहती हूँ जो मैंने अभी थोड़ी देर पहले उपराष्ट्रपति जी को सुनाई थी। यह हमारे प्रथम चुनाव के समय की बात है। मैं एक ऐसे गाँव में भाषण देने गई, जहां एक दिन पहले विरोधी दल के एक नेता भाषण दे चुके थे। जब मेरा भाषण समाप्त हो गया तो श्रोताओं में से एक वृद्ध सज्जन खड़े हो गए और उन्होंने कहा ” आपने जो कुछ भी कहा है, हमने उसे बड़े ध्यान से सुना है, किंतु अभी कल ही कोई व्यक्ति आए थे और उन्होंने ठीक आप से उल्टी बातें कहीं थीं। आप में से कौन आदमी सही बोल रहा है ?” आप समझ सकते हैं, एक सार्वजनिक सभा में बोलने वाले के लिए यह कितना जटिल प्रश्न है। मैंने कहा, “हाँ, मैं समझती हूँ मैंने जो कुछ कहा है वह सच है, किंतु मुझे इसमें भी कोई संदेह नहीं कि उन सज्जन ने जी कुछ कहा उनके विचार से वही सच है।” प्रजातंत्र की यही सबसे बड़ी पहचान है कि हर आदमी को, जो उसके विचार से सच है उसे व्यक्त करने की स्वतंत्रता होती है।


SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है

नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।

इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone की मेम्बरशिप मात्र ₹199/- में उपलब्थ है। यदि आप फुल पैकेज लेने से पहले हमारे डिक्टेशन की ऑडियो क्वालिटी व चेक करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹59/- में ट्रायल पैकेज भी ले सकते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, virat@gkworld.co.in पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।