Hindi shorthand dictation 80 wpm audio free download high court steno dictation hindi pdf download. Audio dictation for High Court, SSC, Allahabad High Court, AHC, Rajasthan High Court (RHC), Bihar High Court, UPPSC, DSSB, ASI Steno High court steno dictation. 80 शब्द प्रति मिनट आशुलिपि श्रुतलेख हाईकोर्ट स्टेनो डिक्टेशन
महोदय, वर्तमान समय में भारतीय समाज का पूरी तरह से राजनीतिकरण हो चुका है। आधुनिक भारत में राजनीति की जड़ें सभी धर्मों व जातियों में बहुत अच्छी तरह जम चुकी हैं। पिछले दो-तीन दशकों में शहरों के साथ-साथ गाँवों में भी राजनीतिक चेतना उत्पन्न हो चुकी है। भारतवर्ष की सभी राजनीतिक पार्टियों ने जनमानस में अपना आधार ने बनाने व मजबूत करने के लिए सस्थाएँ व समितियाँ बनाई है। अपने-अपने दलों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए सभी पार्टियाँ प्रयासरत हैं। चुनावी दिनों में इन संस्थाओं पर बहुत कुछ छोड़ दिया जाता है और निस्संदेह जीत भी उसी दल की होती है, जिस दल के छोटे स्तर के कार्यकर्त्ता अधिक निष्ठा व अनुशासन से कार्य करते हैं ।
विभिन्न दलों के राजनीतिक नेताओं में जब विचारों की रस्साकशी होती है तो छोटे स्तर की पार्टियों के बीच भी तनाव देखने को मिलता है। जमीन से जुड़े कार्यकर्त्ता अपनी पार्टी के प्रति सचेत व गंभीर रहते हैं तथा यह तनाव की स्थिति कभी-कभी हिंसा का रूप भी धारण कर लेती है और इस तरह के हिंसक उदाहरण हमें देखने को भी मिले हैं, लगभग हर समय अपनी पार्टी की अच्छाइयों की घोषणा व उसके परिणामों का जिक्र करते रहते हैं जिससे कि उनकी पार्टी को आधार मिल सके।
जमीन से जुड़े की वास्तविक सक्रियता हमें पंचायती व नगरपालिका के चुनावों में देखने को मिलती है। जमीनी कार्यकर्त्ता अपनी पार्टी का अपने-अपने क्षेत्र में वर्चस्व रखने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं । कार्यकर्त्ता एक बार पार्टी में सम्मिलित होने के पश्चात पार्टी की हार को अपनी हार मानते हैं, दूसरे शब्दों में इसे सम्मान का प्रश्न’ भी कहा जाता है। जमीनी कार्यकर्त्ता चुनावी दिनों में अपने आधार पर वोटों की खरीद-फरोख्त व जोड़-तोड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। सभी क्षेत्रों में संस्थाओं व कार्यालयों के होने के कारण क्षेत्र विभिन्न पार्टियों में बँटे दिखाई देते हैं।
जमीन से जुड़े कार्यकर्त्ताओं का नेता जिस कुर्सी पर बैठता है वह उनकी लगन व परिश्रम का परिणाम होता है व जमीनी कार्यकर्त्ता अपने नेता को कुर्सी पर बैठा देख कर अपना परिश्रम सफल समझते हैं। किंतु कुछ समय से ये कार्यकर्त्ता अपने आप को कुछ उलझन में अनुभव कर रहे है। इसका मुख्य कारण है कि पार्टी के उच्च स्तर के नेताओं द्वारा किसी पार्टी से चुनाव समझौता कर लेना ।
महोदय, पहली दृष्टि में आम जनता को यह विश्वास नहीं हो सकता कि यदि सभी सहयोगी या समर्थक दल सरकार से समर्थन वापस लेते हैं फिर भी सरकार बनी रहती है। यह कैसे होता है?
SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है
नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।
इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone की मेम्बरशिप मात्र ₹199/- में उपलब्थ है। यदि आप फुल पैकेज लेने से पहले हमारे डिक्टेशन की ऑडियो क्वालिटी व चेक करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹59/- में ट्रायल पैकेज भी ले सकते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, virat@gkworld.co.in पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।