80 WPM हिन्दी आशुलिपि श्रुतलेख from Steno Guruji (Shorthand Guruji) Ramdhari Gupta Magazine

D-6 80 WPM हिन्दी आशुलिपि श्रुतलेख

80 wpm Hindi Dictation, Hindi shorthand Dictation 80 wpm, Steno Dictation @ 80 wpm, High Court Dictation 80 wpm, Hindi shorthand dictation 90 WPM shorthand dictation 80 wpm in Hindi from famous Ramdhari Gupta Hindi Shorthand Magazine. high court Hindi Shorthand dictation PDF Download

90 WPM shorthand dictation 80 wpm in hindi from famous Steno Guruji (Shorthand Guruji) Ramdhari Gupta Magazine

Short Content

उपाध्यक्ष महोदय, मैं इस बिल का समर्थन करने के लिए खड़ा हुआ हूँ। इससे पूर्व दिल्ली नगर निगम में दिल्ली विकास प्राधिकरण के तीन सदस्य थे। अब दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली विकास प्राधिकरण के तीन प्रतिनिधि है 40 जिनमें से दो शासक वर्ग के और एक विरोधी पक्ष का है। इसका आशय है कि दिल्ली विकास प्राधिकारण में जन समुदाय के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व है। दिल्ली देश की राजधानी है और यह व्यवस्थित और अच्छी तरह से प्रबंधित होनी चाहिए । दिल्ली में एक करोड़ लोग रहते हैं। जिनमें से 30 प्रतिशत झुग्गी-झोंपड़िया में रहते हैं । दिल्ली की जनसंख्या दिन-प्रति-दिन बढ़ रही है। दिल्ली विकास प्राधिकरण के कार्यकरण पर माननीय सदस्य ने अच्छा प्रकाश डाला है। मेरा भी यही अनुभव है। रिश्वत दिए बिना दिल्ली विकास प्राधिकर में कोई भी काम नहीं करवाया जा सकता । हमें दिल्ली विकास प्राधिकर में कोई भी काम करवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। यदि बिजली का मीटर भी लगवाना है तो भी कुछ धन तो रिश्वत के रूप में देना ही पड़ता है  यदि शौचालयों में पानी की पाइपें भी लगवानी हों, तब भी कुछ रिश्वत देनी ही पड़ती है। रिश्वत देना अब सामान्य व्यवहार हो गया है। किसी भी प्रकार का कार्य करवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है ।

कूड़े का निकास बड़ी-बड़ी कोलोनियों में तो बहुत बढ़िया ढंग से होता है परंतु झुग्गी, चोपड़ियों में नहीं। माननीय सदस्य ने झुग्गी-झोपड़ियों की दशा का बहुत अच्छा चित्रण किया गया है, मेरा अनुभव भी यही कहता है। दिल्ली के  झुग्गी-झोंपड़ियों का इसका बहुत गंदा और अस्वस्थ है और इसको ठीक करने वाला कोई नहीं है। कोई निकास व्यवस्था नहीं है । चार दशक पूर्व में उचित निकास व्यवस्था..


SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है

नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।

इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone की मेम्बरशिप मात्र ₹199/- में उपलब्थ है। यदि आप फुल पैकेज लेने से पहले हमारे डिक्टेशन की ऑडियो क्वालिटी व चेक करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹59/- में ट्रायल पैकेज भी ले सकते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, virat@gkworld.co.in पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।