60 शब्द प्रति मिनट हिन्दी शार्टहैण्ड डिक्टेशन वाक्यांश शब्दचिन्ह व मैटर के साथ. 60 WPM Hindi Steno Dictation with Outlines & Transcription
हिन्दी मैटर
माननीय उपाध्यक्ष महोदय, मैं दिल्ली विकास संशोधन विधेयक 1966 का समर्थन करने के लिए खड़ा हुआ हूं। मंत्री जी ने दिल्ली विकास अधिनियम में संशोधन के लिए यह बिल यहां प्रस्तुत किया है। पहले दिल्ली महानगर परिषद् के सदस्यों का चयन डीडीए में हुआ करता था। अब दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बन जाने से यहां राज्य के रूप में (1) विधानसभा गठित हो गई है। इसलिए विधायकों का उसमें चयन करने के लिए यह संशोधन विधेयक हमारे सामने है। मैं अपनी ओर से तथा अपनी पार्टी की तरफ से इसका समर्थन करता हूं।
उपाध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से मंत्री जी का ध्यान खींचना चाहता हूं। अभी आदरणीय महोदय जी ने इसका उल्लेख भी किया था। दिल्ली की जनसंख्या (2) एक करोड़ से ऊपर हो गई है यानी एक करोड़ से भी अधिक होने को है। यहां पर गरीब लोग और कम आय वाले लोग भी रहते हैं जो अधिकतर कालोनियों मे रहते हैं। अनाधिकृत कालोनियों की संख्या 1210 है। इन बस्तियों में ये लोग फटेहाल और परेशानी में अपना जीवन व्यतीत करते हैं। इसलिए की इन बस्तियों को नियमित (3) नहीं किया गया है। जिस कारण उन्हें सरकारी सुविधाएं जैसे – बिजली, पानी और राशन कार्ड न होने की वजह से राशन नहीं मिल पाता। पिछले दिनों जंतर-मंतर के पास इन बस्तियों के हजारों लोगों ने धरना भी दिया था। एक रोज ऐसा भी आया कि कम से कम पांच हजार परिवार अपने बाल-बच्चों के साथ ठंड में (4) वहां पड़े रहे। यह मंत्री जी को अच्छी तरह ज्ञात भी है।
माननीय पर्यावरण राज्य मंत्री उनके प्रतिनिधि मंडल को प्रधानमंत्री जी के पास ले गए और उनको आश्वासन मिला कि हम उस पर कार्यवाही करेंगे। यह भी आश्वासन मिला कि अनाधिकृत बस्तियों को अधिकृत किये जाने की कार्यवाही होगी। लेकिन इस बात को बीते एक महीने हो गया है। (5) हम सरकार से जानना चाहते हैं कि गरीब मध्यम वर्ग के लोग इस 1210 बस्तियों में परेशा न हैं जिन्हें बिजली, पानी और राशन नहीं मिल रहा है। उनकी जो परिस्थिति है, उसको देखते हुए क्या सरकार इसी महीने संसद के इसी सत्र में ऐसी व्यवस्था करेगी कि उन बस्तियों को अधिकृत रूप में नियमित कर दिया जाए (6) उन्हें बिजली तथा पानी का कनेक्शन मिले राशन कार्ड मिले, यह मैं कहना चाहता हूं।
वाक्यांश व शब्द-चिन्ह
For More outlines, drop your comment on YouTube Video